ऊना (एमबीएम न्यूज़) : पुलिस थाना गगरेट के तहत भरवाई रोड पर पेश आए सड़क हादसे में स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पह
चान रोहित 24 पुत्र रामफल निवासी हरदोई यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रोहित भरवाई मार्ग पर बुधवार रात को स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही स्कूटर अनियंत्रित हो गया। स्कूटर दीवार से जा टकराया। हादसे में स्कूटर सवार रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन हादसा इतना जबरदस्त था कि रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रोहित गगरेट में स्थित एक निजी ओद्योगिक ईकाई में काम करता था। जहां वह दिहाड़ी मजदूरी करता था।
हादसा के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसका अभी खुलासा नही हो पाया है। उधर डीएसपी अजय राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।