नाहन (एमबीएम न्यूज़): अंतरर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की सांस्कृतिक संध्या की पहली स्टार नाईट में स्टार कलाकार कोई खास रंग नहीं जमा पाए। स्टार कलाकार पाश्र्व गायक आदित्य नारायण ने अपनी प्रस्तुति में कई तरह के गीत प्रस्तुत किए, मगर श्रोताओं पर कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने कई फिल्मी गीत गाए, लेकिन वह मंच पर जम नहीं पाए।

उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत हम तेरे बिन रह नही सकते से की। इसके बाद पहला नशा पहला खुमार, गुलाबी आखें जो तेरी देखी, पापा कहते है बड़ा नाम करेगा इत्यादि दर्जनों गीत गाए। इससे पहले सोलन के दल ने शादी विवाह में गाए जाने वाले गीत व गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किये। पूनम एंड पार्टी धर्मशाला ने कांगड़ा का झमाकडा नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं मंडी की इंडियन आइडल गीता भारद्वाज ने बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे फिल्मी, पंजाबी व पहाड़ी गीत गाकर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। संगड़ाह डुंगी के दिनेश शर्मा ने झुरी नाटी व लोकगीत गाए।
वहीं कई कलाकारो ने जिला की विभिन्न संस्कृतियों के रंग भी रेणु मंच पर बिखेरे गए। सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने लोकनृत्य की विभिन्न विधाओं के रंग बिखेरे। चूडेश्वर कला मंच राजगढ़ के जोगेन्द्र हाबी के नेतृत्व में भडयाल्टा नृत्य पेश किया। कलाकारों ने आदिवासी लोगों की तर्ज पर बकरे व खडू की खाल से बनी ड्रैस पहनी थी, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो गए।
पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ डीसी बीसी बडालिया ने किया। इस अवसर बिंदू बडालिया, एडीसी हरबंस नेगी, एसडीएम कृतिका कुल्हारी, तहसीलदार देवी सिंह कौशल, रविन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।