कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर मंगलवा
र को उपायुक्त यूनुस ने ढालपुर मैदान में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर रन फाॅर यूनिटी या राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपायुक्त ने विद्यार्थियों व युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीसी राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त डा. अमित गुलेरिया, एसडीएम सन्नी शर्मा, अन्य अधिकारी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक भी उपस्थित थे।