नाहन (एमबीएम न्यूज): चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से सरकारी अमला पूरा चौकस है। अब ताजा मामले में आबकारी व कराधान विभाग ने अवैध शराब की बरामदगी को लेकर नया फार्मूला ईजाद किया है। इसके मुताबिक अवैध शराब की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 से 25 हजार रुपए तक का ईनाम मिल सकता है, बशर्ते सूचना पुख्ता हो। साथ ही इसमें बरामदगी के बाद जुर्माना भी हो।

फिलहाल विभाग ने इस योजना को 9 नवंबर तक ही लागू रखने का फैसला लिया है, लेकिन कामयाबी मिलने पर इसे स्थाई व्यवस्था भी बनाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि विभाग के मुख्यालय ने तमाम जिलों में इस तरह की योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सिरमौर में इस योजना को आज से लागू कर दिया गया है।
उधर विभाग के सहायक आयुक्त जीडी ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान शराब की तस्करी को लेकर सबसे अधिक संभावनाएं रहती हैं। विभाग पहले से ही मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की सूचना देने वाले शख्स को 5 से 25 हजार रुपए तक के ईनाम का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले शख्स का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 88942-30005 या फिर 98161-99288 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा विभाग के कार्यालय में 01702-222361 पर भी संपर्क किया जा सकता है।