नाहन (एमबीएम न्यूज़): पांवटा साहिब में चुनाव के मध्यनजर की जा रही वाहनों की जांच को लेकर प्रशासन व पुलिस की मुस्तैदी हर रोज नई सफलता सामने ला रही है। हिमाचल व हरियाणा सीमा के नजदीक लाल ढांग पर विशेष जांच अभियान के दौरान रविवार को पुलिस टीम ने 2 लाख रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये राशी जांच के दौरान एक कार से बरामद हुए है। जिसका मालिक इनके कोई कागजात नहीं दिखा सका।
कार से बरामद की नकदी के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।
कार चालक राजेश शर्मा ने बताया कि वह ये रूपये दिल्ली से लेकर आ रहा था। उक्त व्यक्ति द्वारा नकदी के दस्तावेज न प्रस्तुत किये जाने पर जब्त कर लिया गया। गौरतलब है कि गत दिनो इसी बैरियर पर पुलिस ने वाहन से लाखों रुपए की नकदी व 2 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया गया था। एसडीएम पांवटा साहिब एचएस राणा ने रूपयों की बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
धर्मशाला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सीपी वर्मा ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार अवैध शराब की खरीददारी और बिक्री पर नकेल डालने के लिए जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस की तरफ से चलाई गई मुहिम के अंतर्गत रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ रमेश छाजटा एवं एसडीएम इंदौरा की अगुवाई में विशेष टीम ने इंदौरा के छन्नी गांव में छापामारी की। इस दौरान 6 अवैध शराब की चलती भट्ठियों पर कार्यवाही करते हुये मौके पर 11 हजार लीटर लाहन पकड़ी एवं नष्ट की गई तथा 500 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। इस मौके डीएसपी नूरपुर एवं एसएचओ इंदौरा भी मौजूद रहे।
सीपी वर्मा ने दोहराया कि कांगड़ा जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गठित उड़नदस्ते चुनावों से जुड़ी हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं और छापेमारी मुहिम को अंजाम दे रहे हैं।