हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़): शुक्रवार सुबह हमीरपुर-कांगड़ा सीमा पर नादौन ब्यास पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के
शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने इसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक का नाम कुलदीप सिंह पुत्र हंस राज निवासी गांव बस्सी मारूफ, हुस्सैनपुर होशियारपुर है। ज्वालामुखी थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि कुलदीप कुमार होशियारपुर के पास चौहाल की जेसीटी मिल में काम करता है तथा उसका अपने घर में पत्नी के साथ कोई विवाद चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कुलदीप शुक्रवार सुबह ही होशियारपुर से नादौन के लिए बस में बैठा था जिसका पता उसकी जेब से मिले टिकट से चला है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह ब्यास पुल पर सैर को निकले किसी व्यक्ति ने जब पुल के नीचे पड़े एक शव को देखा तो ज्वालामुखी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब जांच आरंभ की तो मृतक की जेब से निकले मोबाइल फोन के माध्यम से पता करने पर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
मृतक की जेब से एक ऐनक, बस की टिकटों सहित करीब दो सौ रूपयों के अलावा कुछ और नहीं मिल पाया था। शव देख कर लग रहा था कि मृतक सिर के बल पुल से नीचे गिरा है। क्योंकि उसके सिर पर ही गहरी चोट के निशान हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना बीरवार रात करीब दस या ग्यारह बजे की हो सकती है क्योंकि घटनास्थल पर बिखरा खून पूरी तरह से जम चुका था। इस बात के भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आपसी रंजिश में उसे किसी ने जबरन पुल के नीचे तो नहीं फेंक दिया होगा।
मौका पर पहुंचे थाना प्रभारी ज्वालामुखी संदीप पठानिया ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे छानबीन की जा रही है।