बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा): जिला मेडिकल ऑफिसर्स एस्सोसिएशन के अध्यक्ष डा. सतीश शर्मा व महासचिव डा. विजय राय ने प्रैस को जारी बयान में दो टूक शब्दों में प्रदेश में राज करने वाले दोनो राजनैतिक दलों के आला नेताओं को चेतावनी दी है कि यदि इन दलों चिकित्सकों की मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया तो पूरे प्रदेश के चिकित्सक परिवार सहित चुनावों में नोटा दबाने के लिए विवश होंगे।

प्रैस को जारी बयान जिला महासचिव डा. विजय राय ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ग की जबरदस्त अनदेखी हो रही है, विपरीत परिस्थितियों में चिकित्सक जनसेवा में दिन रात एक कर रहे हैं लेकिन सरकारों द्वारा इस वर्ग की सुख सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जो कि चिकित्सकीय क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए कोई अच्छे संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने वाला यह प्रोफेशन सरकारों द्वारा मजाक बना दिया गया है।
एक तरफ कम वेतन में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों की स्थिति कोई गौर नहीं की जा रही जबकि इन्हीं चिकित्सकों को राज्य से बाहर नौकरी करने के लिए निर्णय लेकर बाध्य किया जा रहा है। डा. राय ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सक वर्ग को काम करने का माहौल नहीं मिल रहा है, यही कारण अधिकांश चिकित्सक या तो नौकरी छोड़ कर प्राईवेट की ओर रुख कर रहे या फिर प्रदेश से बाहर अपनी आजीविका ढूंढ रहे हैं।
लगातार 18 घंटे सेवाएं देने वाले इस वर्ग की हालत मजदूरों से बदत्तर हो चुकी है लेकिन कोई भी सरकार सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी कई मांगे ऐसी है जिनका समाधान करने में सरकारें रूचि नहीं दिखा रही है जबकि चिकित्सक वर्ग लंबे समय से अपनी जायज़ मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। संघ का कहना है कि सभी राजनैतिक दल चिकित्सकों की मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें अन्यथा वे इन विस चुनावों में नोटा दबाने के लिए बाध्य होंगे।