नाहन (एमबीएम न्यूज़): जटैान पुडली मार्ग पर वीरवार को एक पिकअप गहरी खाई मे गिर गई। इस सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 30 वर्षीय राकेश निवासी रामपुर भारापुर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 31 वर्षीय गंभीर रूप से घायल श्रवण को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया।
यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि माजरा चौकी के तहत यह मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है।