ऊना (एमबीएम न्यूज़) : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के विधानसभा चुनावों के प्रचार को और तेज करने 3
दिन के प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में हिमाचल का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार रैलियों का खाका तैयार किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र अनुसार भाजपा प्रधानमंत्री की रैली का टूर प्लान तय कर रही है। इसके लिए भाजपा के आला नेता प्रधानमंत्री के दौरे को फाइनल करने में जुट गए हैं। हिमाचल भाजपा के नेता पार्टी आलाकमान व प्रधानमंत्री कार्यालय से इन टच है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में प्रचार के लिए नवंबर माह के पहले सप्ताह की 2, 4 वा 5 तारीख दी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना, धर्मशाला, मंडी व सिरमौर में रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थान कहाँ होगा यह तय हो रहा। भाजपा प्रधानमंत्री के इन कार्यक्रमों को तय करने के लिए जुट़ गई है। प्रधानमंत्री कब कहां रैली करेंगे इसका शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को अहम माना जा रहा है। क्योंकि फिल वक्त भाजपा मोदी के चेहरे पर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री का दौरा भाजपा के लिए संजीवनी समान माना जा रहा है। भाजपा के नेता अभी से प्रधानमंत्री दौरे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं।
सत्ती ऊना में मोदी लाने सफल
भाजपा के राज्य अध्यक्ष व सदर के प्रतेयाशी नरेंद्र मोदी अपने सदर हलके में प्रधानमंत्री की रैली रखवाने में सफल हुए हैं। भाजपा के राज्य अध्यक्ष ऊना सदर से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने ऊना में प्रधानमंत्री की रैली प्रस्तावित कर दी है। इसे हरी झंडी भी मिल गई है। अब सिर्फ तिथि तय होनी है प्रधानमंत्री ऊना में 5 नवंबर को रैली करने आ सकते हैं।
पीएम नवमबर के पहले हफ्ते करेंगे प्रचार : सत्ती
राज्य भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में हिमाचल का प्रवास करेंगे। इस दौरान चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को फाइनल किया जा रहा है। एक- दो दिन में प्रधानमंत्री के दौरे की तिथियां जय कर दी जाएंगी कि कब कहां प्रधानमंत्री की रैली होगी। उन्होंने कहा कि संभवतय प्रधानमंत्री की चार चुनावी रैलियां 3 दिनों में होंगी। इसके लिए पार्टी हाईकमान से बात कर रैली स्थलों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने 2,4 व 5 नबम्बर को हिमाचल के लिए समय दिया है।