बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : जिला में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने चुनावी समर में ताल ठोंक दी है। चुनावों के लिए 16 से 23 अक्तूबर
तक 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें बिलासपुर सदर व नयनादेवी में सबसे अधिक पांच-पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि घुमारवीं से चार तथा झंडूता विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवार चुनावों में उतरे हैं।

प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करवाने के लिए 23 अक्तूबर अंतिम दिन नौ उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किए। इससे विधानसभा चुनावों के लिए जिला की फिजा में गरमाहट आ गई है। हालांकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर निर्धारित है। इसके बाद ही विधानसभा चुनावी समर में उतरने वाले योद्धाओं के तस्वीर साफ हागी। सोमवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक राजेश धर्माणी, भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के अलावा लोक गठबंधन पार्टी से मस्तराम तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर सुरेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया।
बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक बंबर ठाकुर व भाजपा प्रत्याशी सुभाष ठाकुर ने नामांकन भरे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य बसंत राम संधु व अमर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रामलाल ठाकुर, भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा तथा आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के कैप्टन बालक राम शर्मा, रमेश चंद व सुखराम ठाकुर निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं।
वहीं झंडूता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर व भाजपा के जेआर कटवाल के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधि चंद भारद्वाज चुनावी मैदान में उतरे हैं। उधर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 16 से 23 अक्तूबर तक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में जमा उम्मीदवारों के नामांकनों की 24 अक्तूबर को छंटनी की जाएगी, जबकि 26 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।