हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : भोरंज विस सीट पर एक बार फिर टिवस्ट आ गया है। डा. अनिल धीमान ने भोरंज से नामांकन नहीं भरा है। सुबह से लगी अटकलो के बाद शाम होते होते यह बात सच साबित हो गई कि डा. अनिल धीमान भोरंज सीट से चुनाव नहीं लडेंगे।

दो दिन पहले ही उन्होंने खुद ही यह घोषणा की थी कि वो भोंरज सीट से आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरेगे। पर सोमवार को इस पर विराम लग गया। आखिर इतने वर्षों तक बीजेपी में रहने के कारण पार्टी से बगाबत नही कर पाए ओर आज़ाद चुनाव लडऩे के फैसले को वापिस ले लिया। आखिर उनकी अंतरात्मा ने इन्हें पार्टी के खिलाफ बगाबत करने की इजाजत नही दी ।
अब बीजेपी के लिये भोरंज में अपनों से जो खतरा बना हुआ था वह समाप्त हो गया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कुमार के लिए अभी भी मुश्किल बनी हुई है। क्योंकि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रेम कौशल आज आज़ाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर दिया हैं जिससे भोरंज कांग्रेस की मुश्किल थोड़ी बढ़ सकती है।