ऊना (एमबीएम न्यूज़) : चिंतपूर्णी थाना के तहत ग्राम पंचायत बेहड़-भटेड़ व धर्मशाला में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। जिसमें एक युवक ने कु
एं में कूदकर जान दे दी तो दूसरे ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। कुएं में कूदकर जाने देने वाले युवक की पहचान राजेंद्र सिंह (36) पुत्र बलदेव निवासी धर्मशाला महंता खास के रूप में हुई है। जबकि जहरीला पदार्थ खाकर जाने वाले युवक की पहचान हरपाल सिंह पुत्र किशन चंद निवासी बेहड़-भटेड़ के रूप में हुई है। पुलिस मामलों के संदर्भ में जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला चिंतपूर्णी के तहत गांव धर्मशाला महंता खास के समीप कुएं पेश आया, जहां राजेंद्र सिंह का शव कुएं में बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि राजेंद्र नशे का आदि था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। स्थानीय किसी व्यक्ति ने जब कुएं में शव को देखा तो मामले की सूचना पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर शव को बाहर निकाला। जबकि दूसरा मामला बेहड़-भटेड़ में पेश आया है, जहां हरपाल सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
बताया जा रहा है कि हरपाल भी मानसिक रूप से परेशान थे। उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे, जिससे वह खासा परेशान था। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। मामलों को लेकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।