बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके रिखी राम कौंडल की सोमवार को एक दम से तबीयत ख़रा
ब हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमबार सुबह ही रिखी राम कौंडल के सीने में गहरा दर्द हुआ, जिसके बाद परिजनों ने कौंडल का बडसर अस्पताल में चेकअप करवाया। जहां पर तैनात चिकित्सको ने रिखी राम कौंडल की गंभीर हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल में दाखिल होने की सलाह दी।

इसके बाद परिजनों ने रिखी राम कौंडल को दिल्ली एस्कोर्ट अस्पताल ले गये, जहाँ पर उन्हें भर्ती करवा दिया गया है। अभी तक रिखी राम कौंडल की हालत गंभीर है। दिल्ली पहुँचते ही उनको एस्कोर्ट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि रिखी राम कौंडल का टिकट काटने के बाद पिछले कई दिनों से भाजपा के उच्च पदाधिकारी कौंडल पर कटवाल के पक्ष में काम करने का दवाव बना रहे थे, जबकि झंडूता से कौंडल के समर्थक कौंडल के घर पहुँच कर कौंडल पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े होने का प्रैशर बना रहे थे।
कौंडल के समर्थको ने कटवाल के पक्ष में काम करने के लिए बिलकुल मना कर दिया था और कौंडल को चुनावी मैदान में उतरने पर मजबूर कर रहे थे। कौंडल अपने साथ हुई इस नाइंसाफी से खफा थे। जिस कारण वह गंभीर टेंशन में थे। कौंडल का यूँ बीमार होना भाजपा के लिए झंडूता में खतरा पैदा कर सकता है !