रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी): लोकतंत्र की मजबूती व प्रदेश मे नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए देश के पहला मतदाता कबायली क्षेत्र जिला के कल्पा निवासी श्याम सरण नेगी एक बार फिर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को तैयार है।

एक सौ एक वर्षीय देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के लिए 9 नवम्बर को कल्पा पोलिंग बूथ से अपना कीमती मतदान करगें। आज भी मतदान करने का जुनून वैसा ही है जैसा उन्हें पहली बार मतदान करने पर था। सवादंदाता जीता सिंह नेगी के साथ भेेंटवार्ता मे प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने क्या कहा जब तक स्वस्थ हूं मतदान करूंगा।
उन्होने कहा कि आज कल स्वास्थ्य थोडा ठीक है। इसी तरह स्वास्थ्य ठीक रहा तो 9 नवम्बर विधानसभा चुनाव मे अवश्य मतदान करूंगा। जब तक जीवन स्वस्थ होगा मतदान करता रहुंगां। मेरी इच्छा है कि इस बार वोट जरूर करूं। वोट दिए बिना रहा नही जाएगा। आज तक कोई भी चुनाव चाहे वह लोकसभा का हो या विधानसभा का मतदान करता आया हूं। लोगो से भी अपील किया कि वे भी मतदान करे।
नेगी ने कहा कि चुनाव मे एक सशक्त उम्मीदवार को जीताना है। आज के नागरिक पढे-लिखे व जागरूक है। मेरे विचार के अनुसार देश को आजाद हुए कई साल गुज़र गए है, कई पार्टियां आती रही है। सभी का कार्य लोगो ने देखा है। अपने तजुर्बे को देख कर मतदान करना चाहिए। नेगी ने कहा कि मेरी मनोकामना है कि देश की भागडोर उस व्यक्ति को दे, जो ईमानदारी से देश की भागडोर संभाल कर देश को दुबारा सोने की चिडिया बनाए।
लोगों को संदेश– लोग आज पढे-लिखे व जागरूक है। मतदान की कीमत को जानते है। मतदान शत प्रतिशत करे, ताकि एक सशक्त उम्मीदवार को पूरी मत के साथ आगे आने का अवसर मिले ताकि जिला व प्रदेश का विकास हो। शत प्रतिशत मतदान से उम्मीदवार को भी मालूम होगा कि जनता उन के साथ है इस से विकास कार्य करने मे भी उम्मीदवार का मनोबल बढ़ेगा।
गौर रहे कि देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी जिला के कल्पा निवासी है। देश मे लोकसभा का चुनाव 1952 मे हुआ था लेकिन जिला मेें बर्फबारी होती थी जिस कारण जिला मे यह चुनाव वर्ष 1951 के नवंबर मे हुआ था। तब नेगी ने पहला मतदान कल्पा में किया था, तब वह जिला मूरंग गांव मे सरकारी सेवा मे तैनात थे।