बद्दी (एमबीएम न्यूज़) : प्रदेश का सबसे संवेदनशील चुनावी हल्का दून में नौ नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियां अब जोर पकडऩे लगी हैं। दून हलके के चुनाव अधिकारियों की ओर से मतदान को लेकर रविवार को चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण
प्रदान किया गया। इस दौरान प्रदेश में पहली दफा प्रयोग की जा रही वीवीपेट मशीन को लेकर विशेष रूप से सरकारी स्टाफ को हिदायतें जारी की गई। प्रशिक्षण के इस पहले चरण को दून विस क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर आदित्य नेगी के नेतृत्व में पूरा किया गया।

बद्दी के एक निजी होटल में आयोजित शिविर में कुल 338 अधिकारियों-कर्मचारियों सहित 14 सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे। आदित्य नेगी ने कहा कि तीन चरण में प्रशिक्षण को पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण का प्रशिक्षण पहली नवंबर को होगा। उन्होंने कहा कि सभी बूथों को चुनाव आयोग के निर्देशों की एक हेंडबुक भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा सभी को उनकी जि मेदारियों के विषय में अवगत करवा दिया गया है। दून विधानसभा क्षेत्र में कुल 90 पोलिंग बूथ लगेंगे। इस दफा आयोग की पहली जनवरी तक ही मतदाता सूची के तहत कुल 59,497 वोटर दून के भविष्य का विधायक तय करेंगे।
एक बूथ को मिलेगी 132 चुनावी आइटमें
आयोग के निर्देशों के तहत एक पोलिंग बूथ पर कुल 132 तरह की सामग्री को मतदान के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। बूथ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि वह स्टेशन पर जाने से पहले इस सामग्री को जांच लें। इसके अलावा मतदान केंद्र पुरी तरह से बूथ अधिकारी के नियंत्रण में रहेगा। संबंधी सरकारी व निजी भवन के अधिकारियों को टीम के लिए एक जलवाहक की उपलब्धता को सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है।
बटन दबाते निकलेंगी छह पर्चियां
चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस दफा वीवीपेट मशीन के लिए एक अतिरिक्त अधिकारी की तैनाती बूथों पर रहेगी। सामान्य बूथ पर सुरक्षा जवानों सहित कुल आठ लोग रहेंगे। इसके अलावा क्रिटिकल बूथों पर यह सं या सीआरपीएफ के हथियारबंद जवानों के साथ 15 तक रहेगी। बूथ अधिकारियों को किसी भी तरह की समस्या अथवा गड़बढ़ पर अपने रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बूथ पर ईवीएम मशीन को सुचार रूप से लगाने के बाद टेस्टिंग के दौरान पहली दफा मशीन की कार्यकुशलता जांचने के लिए बटन दबाने पर कुल छह पर्चियां निकलेंगी। जो कि ईवीएम, बीयू, सीयू सहित अन्य मशीनों की दुरूस्ती बताएंगी।