हमीरपुर ( एमबीएम न्यूज़ ): आबकारी एवं कराधान विभाग ऊना के उडन दस्ते ने शनिवार देर शाम को अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी हासिल की है ।
तस्वीर सांकेतिक है
विभाग के स्पेशल उडन दस्ते ने विधानसभा क्षेत्र नादौन के बसारल कस्बे के ठेके के सामने एक गोदाम से 75 संतरा देसी शराब की पेटियां कब्जे में ली है । हालांकि ठेके बाले ने यह बात कबूल की है कि ये शराब उसकी ही है, लेकिन व्यक्ति विभाग के सामने शराब से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है । उडन दस्ते की टीम ने शराब को कब्जे में लेकर गोदाम को सील कर दिया है ।
सूत्रों के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग के उडन दस्ते की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि नादौन के बसारल कस्बे के एक गोदाम ने अवैध शराब रखी हुई है । उडन दस्ते ने सूचना के आधार पर उक्त गोदाम में छापेमारी की । जिसमे 75 देसी शराब की पेटियां मिली है । कयास लगाये जा रहे है कि विधानसभा चुनावों के चलते इस खेप को गोदाम में अबैध रूप से रखा गया था । ऊना के एसिस्टेंट कमिश्नर डाक्टर वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी टीम में प्रदीप सिंह, सुभाष चंद, प्रवीन कुमार, तरलोक सिंह ने नादौन के बसारल में अबैध शराब की 75 पेटियां पकड़ी है । शराब की इस खेप को विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर गोदाम को सील कर दिया है।