शिमला (एमबीएम न्यूज़ ) : रामपुर के ननखड़ी में आज सुबह एक निज़ी बस(एचपी 63 ए 1611) के खाई में गिरने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई
दुर्घटनाग्रस्त निजी बस
जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस ननखड़ी से शिमला जा रही थी । हादसा सुबह सवा 6 बजे ननखड़ी से 2 किलोमीटर दूर ननखड़ी-नागधार सम्पर्क मार्ग पर ओलता नामक स्थान पर हुआ। पुलिस बताया कि दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हुई है। इनकी पहचान 50 बर्षीय कनकु देवी और 45 वर्षीय होम गार्ड जवान देवी सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों ननखड़ी के स्थानीय गांवों के निवासी थे। यह अभागी बस (राजटा कोच)नागाधार से ननखड़ी होते हुए शिमला जा रही थी। रामपूर के डीएसपी देव कुमार नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सुचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।