नाहन (एमबीएम न्यूज़) : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के दृष्टिगत आज सिरमौर जिला में कुल चार नामांकन पत्र भरे गए
। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बताया कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से आईएनसी के प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने अपना नामाकंन पत्र भरा।

नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के डा0 राजीव बिन्दल ने, रेणुकाजी से भाजपा के बलबीर चौहान और पांवटा साहिब से भाजपा के प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने अपना नामांकन पत्र संबधित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र नहीं भरा गया ।