ऊना (एमबीएम न्यूज़) : दिवाली की रात को जिला के अलग-अलग जगह पर आग ने खबू कहर बरपाया। अग्रिशमन के दलबल ने ज्यादातर घटनाओं पर मौके पर पहुंचकर आग पर समय रहते काबू पा लिया। जिससे ज्यादा नुक्सान होने से बचा लिया। वहीं सभी मामलों की पुलिस भी जांच कर रही है। पहला मामला वीरवार दोपहर को नगंड़ा गांव में पेश आया, जहां जीतो देवी के मक्की के गठ्ठों में अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे।
demo
इसके अलावा वहां पर रखी दस क्विंटल तूड़ी भी आग में जलकर राख हो गई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्क़त से काबू पाया। जिससे संपति को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग पटाखों की वजह से लगी है। वहीं दूसरा मामला मैहतपुर कस्बे का है, जहां एक ढाबे में रखे गैस सिलेंडर को अचानक ही आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। समय रहते अग्रिशमन कर्मी भी पहुंच गए, जिससे स्थिति पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
वहीं तीसरा मामला गांव बसदेहड़ा का है, जहां बलबीर कुमार के लगभग 400 मक्की के गठठे आग में जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। मामले की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर कड़ी मशक्क़त से आग पर काबू पाया जा सका। पीडि़त का हजारों के नुक्सान का आकलन किया गया है। जबकि यहां पर स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर को भी बचाया गया।
चौथा मामला ऊना मुख्यालय पर सुविधा फार्म के समीप एक रेहड़ी फड़ी को अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। यहां पर भी दमकल टीम ने एक ट्रांसफार्मर को आग की चपेट में आने से बचा लिया।