कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : बबेली के पास ब्यास नदी में एक राफ्ट पलट गई है। जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जा
नकारी के अनुसार यह हादसा बबेली के पास पेश आया, जहां पर्यटक राफ्टिंग करने का आनंद ले रहे थे कि अचानक राफ्ट पल्ट गई जिसके चलते पानी में बह जाने और दम घुटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गइ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति आईटीबीपी का जवान है और वह इन दिनों दिल्ली में तैनात था और अपनी बहन और जीजा के साथ मनाली घूमने आया था। लेकिन यहां जब वह अपने जीजा और बहन के साथ राफ्टिंग कर रहा था तो यह हादसा पेश आया। राफ्टरों ने बहन और जीजा को तो बचा लिया° लेकिन मोहम्मद अकबर निवासी छत्तीसगढ़ को नहीं बचाया जा सका।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।