शिमला (एमबीएम न्यूज़) : हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री जीएस बाली ने उनकी भाजपा में शामिल होने की अटकलों को और उलझा दिया है। मीडिया के सवाल पर बाली खुद के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अपना रूख स्पष्ट नहीं कर पाए। बाली ने मंगलवार को पत्रकारों के सवाल पर कहा कि वर्तमान में वह कांग्रेस के मंत्री हैं और भविष्य में क्या होगा, वे नहीं जानते।
बाली के मुताबिक वह ज्योतिषी नहीं हैं कि कल के बारे में भविष्यवाणी कर सकें और सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि इस समय वह कांग्रेस के एक मंत्री हैं तथा आने वाले समय में कांग्रेस में रहेंगे या भाजपा का दामन थामेंगे, इस पर कुछ नहीं कहना चाहते। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, इस बारे वह कुछ नहीं जानते। बाली बोले कि वह एआईसीसी के निर्वाचित सदस्य हैं और बतौर मंत्री कांग्रेस सरकार के विभागों को ईमानदारी से चला रहे हैं।
बाली ने कहा कि उनके कांग्रेस के इलावा अन्य राजनीतिक पार्टियों के लोगों से व्यक्गित रिश्ते हैं। लेकिन व्यक्तिगत रिश्तों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुल मिलाकर भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बाली मीडिया को खुलकर नहीं बता सके। आपको बता दें कि बाली की गिनती वीरभद्र विरोधी धड़े से होती है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने बाले मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बारे में पूछे जाने पर बाली ने कहा कि मनकोटिया उनके पुराने मित्र और पड़ोसी हैं तथा उनके साथ पारिवारिक संबध भी हैं। उन्होंने कहा कि बीते कल शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर मनकोटिया के साथ सैर करते हुए मन की बात की थी। हालांकि बाली ने मनकोटिया के साथ हुई चर्चा बारे खुलासा नहीं किया। बाली ने कहा कि मनकोटिया को राज्य पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से हटाना मुख्यमंत्री का क्षेत्राधिकार है।
बाली ने कहा कि हिमाचल में अगला विधानसभा चुनाव देवभूमि पैटर्न पर सोनिया गांधी के चहरे को आगे रखकर लडा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी हमार चेहरा हैं और चुनाव अभियान में राहुल गांधी की भुमिका भी अहम रहेगी। बाली ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन यह भी तथ्य है कि चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी की विभिन्न कमेटियां बनेंगीं, जिनकी कमान अलग-अलग महत्वपूर्ण नेताओं को सौंपी जाएगी। इस तरह अगला विधानसभा चुनाव महज एक व्यक्ति पर आधारित नहीं रहेगा। बाली ने कांगेस सरकार व संगठन में चल रही खटपट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस संगठन बेहतर तरीके से काम कर रहा है।
बाली ने कहा कि जीएसटी को सस्ते राशन के डिपुओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चावल व आटे को जीएसटी से मुक्त रखा गाय है। उन्होंने डिपू संचालकों को समय पर राशन उठाने के निर्देश दिए और कहा कि जीएसटी से वह तनिक भी न घबराएं।
बाली ने कहा कि एचआरटीसी सितंबर तक 350 नई 35 सीटर बसें खरीदेगी, जिसके बाद एचआरटीसी के बेडे में बसों की संख्या 3500 पहुंच जाएगी। नई 350 बसों में से 250 बसें दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जाएंगी। बाली ने कहा कि अमरनाथ में हुए आतंकी हमले के बाद परिवहन निगम के अधिकारियों को एक एडवाइजरी जारी करके एचआरटीसी बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बाली ने कोटखाई प्रकरण पर दुख जताते हुए आरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस को पूरी तत्परता और गंभीरता से कदम उठाने को कहा।
Previous Articleटांका लगाते हुए पकड़ा गया HRTC का कडक्टर।
Next Article अभिषेक राणा बने युकां के प्रदेश प्रवक्ता।