मंडी, 18 जनवरी : सोमवार को 22 साल की उम्र में 3 के पंचायत प्रधान निर्वाचित होने की जानकारी आई थी, लेकिन कोई भी यह नहीं समझ पा रहा था कि आखिरी इनमे सबसे युवा का ख़िताब किसके पास है। इसी सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने किया तो पता चला कि रोहड़ू उपमंडल की लोअर कोटी पंचायत में प्रधान बनी अवंतिका चौहान (24/11/98) की आयु 22 साल 2 महीने के करीब है, जबकि बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाली जागृति (14/6 /1998) की उम्र 22 साल 8 महीने के आसपास है। वही चंबा की रीना (6/08/97) 24 साल व 6 महीने की है। सराज क्षेत्र के तहत आने वाली कल्हणी पंचायत की निवासी खीरामणी 21 साल 10 महीने की उम्र में बतौर सरपंच चुनकर आई हैं। इसके आधार पर यह माना जा सकता है कि खीरामणी (12/03/99) ही सबसे युवा सरपंच है।

DU से ग्रेजुएट रोहडू की उच्च शिक्षित बेटी 22 साल की उम्र में बनी सरपंच, देश की सबसे युवा…
2015 के पंचायत चुनावों की बात करें तो मंडी के सराज क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थरजून से जबना चौहान चुनकर आई थी। जबना चौहान को उस वक्त देश की सबसे युवा सरपंच होने का खिताब मिला था। जब जबना चौहान बतौर पंचायत प्रधान चुनी गई थी तो उस वक्त उसकी उम्र 21 साल 12 महीने थी। लेकिन अब जबना के रिकार्ड को सराज क्षेत्र के तहत आने वाली कल्हणी पंचायत की खीरामणी ने तोड़ दिया है। खीरामणी 21 साल 10 महीने की उम्र में बतौर सरपंच चुनकर आई हैं। अभी तब खीरामणी को सबसे युवा सरपंच होने तमगा मिल रहा है। खीरामणी की जन्मतिथ 12 मार्च 1999 है। उस हिसाब से खीरामणी की वर्तमान आयु 21 वर्ष 10 महीने बनती है।
खीरामणी मूलतः सराज क्षेत्र के तहत आने वाली दुर्गम पंचायत कल्हणी के थाच गांव की रहने वाली हैं। दो वर्ष पूर्व खीरामणी की शादी इसी पंचायत के मुकेश कुमार के साथ हुई थी। मुकेश कुमार शारटी स्कूल में बतौर डीपीई कार्यरत हैं।
खीरामणी ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि पंचायत के लोगों ने एक युवा उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने पंचायत के सर्वांगिण विकास की बात दोहराई है। बकौल खीरामणी वह भाजपा की विचारधारा से समर्थित हैं लेकिन पंचायत के विकास में वह कभी पार्टी को बीच में नहीं लेकर आएंगी बल्कि पूरी पंचायत का एक समान दृष्टि से विकास करवाएंगी।
बता दें कि कल्हणी पंचायत इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित हुई थी। खीरामणी ने भी बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन भरा था। उनके साथ दो अन्य महिलाएं मैदान में थी। खीरामणी को जयवंती ठाकुर ने कड़ी टक्कर दी। जयवंती को 553 वोट मिले जबकि खीरामणी को 578। इस तरह से खीरामणी ने 25 वोटों से जीत दर्ज की है।