मंडी, 13 नवंबर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद के सरकाघाट में ससुराल में दामाद की जलने से मौत हो गई है। मृतक के पिता ने ससुरालियों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में सरकाघाट थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर धारा 302 के तहत चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पत्नी सहित ससुरालियों ने खौफनाक वारदात (horrifying incident) को अंजाम दिया था।

मृतक की पहचान नवीन कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी बडाल सरकाघाट के रूप में हुई है। मृतक के पिता प्रकाश चंद ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को उसे फोन आया कि उसका बेटा जल गया है। इसके बाद वो समधी के घर सैण पहुंचा। इस दौरान पाया कि बेटा नवीन जली हुई अवस्था में आंगन में पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पुलिस की मदद से नवीन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट (Civil Hospital) लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया, उपचार के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया। नवीन के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था।
पिता का आरोप है कि अस्पताल ले जाते समय बेटे नवीन ने बताया कि पत्नी (Wife) ने इसके ऊपर तेल फेंका है, सास ने आग लगाई। इसके ससुर और साले ने उसे आंगन में बाहर फेंक दिया। घटनाक्रम में मृतक नवीन की सास भी झुलसी है और उसका मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है।
मृतक के पिता ने बताया क़ि वर्ष 2015 में नवीन ने सैण की लड़की के साथ लव मेरिज (Love Marriage) की थी। नवीन नवंबर 2022 में बद्दी में नौकरी करने के लिए चला गया। नवीन के बद्दी जाने के सप्ताह भर बाद उसकी पत्नी बेटी के साथ मायके सैण चली गई थी। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर की शाम को ही नवीन ससुराल पहुंचा था। दीगर है कि सनसनीखेज वारदात को दिवाली की पूर्व संध्या पर अंजाम दिया गया।
एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिता की शिकायत पर पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने घटनास्थल का दौरा किया है और कई अहम सबूत जुटाए हैं। मामले में तमाम तथ्यों व पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है। तकनीकी जांच का भी सहारा लिया जा रहा है।