दिल्ली, 13 अप्रैल : यूपी (uttar pradesh) के माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे शूटर मोहम्मद गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर (encounter) में ढ़ेर कर दिया। 5 लाख के इनामी बदमाश कई दिन से पुलिस से लुका-छुपी खेल रहे थे। करीब 1 माह पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी विधानसभा (UP Assembly) में कहा था कि माफिया चाहे कोई भी हो उसे मिट्टी में मिलाने का काम सरकार करेगी।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को एक अहम मामले में गवाह उमेश पाल उनके दो गनर की हत्या के बाद से ही असद और शूटर गुलाम फरार चल रहे थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहमद गुलाम बुंदेलखंड एरिया के झांसी जिला में पारीछा डैम के पास छिपे हुए थे। एसटीएफ को जैसे ही इनपुट मिला उन्होंने घेराबंदी की। दोनों और से फायरिंग शुरू हो गई।
इस दौरान दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए है। डिप्टी एसपी नवेन्दु और डिप्टी एसपी विमल के संयुक्त ऑपरेशन में एसटीएफ के जवानों ने यह कारनामा कर दिखाया।
सीएम योगी ने भी की अधिकारियों की तारीफ
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी ने अधिकारियों की तारीफ की है। साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। प्रमुख चीफ गृह संजय प्रसाद ने इस पूरे एनकाउंटर की जानकारी सीएम के सामने रखी।