नई दिल्ली, 28 फरवरी: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर भी कर लिया है।
सिसोदिया पर आबकारी घोटाले का कथित आरोप है। इस कारण वो सीबीआई के रिमांड पर चल रहे हैं। जबकि, सत्येंद्र जैन पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के कुछ विभागों की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को दी जा सकती है, जबकि राजकुमार आनंद को भी कुछ विभाग दिए जा सकते हैं।

सीबीआई की कार्रवाई के बाद मंगलवार को सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। सर्वाेच्च अदालत ने सिसोदिया को उच्च न्यायालय जाने की सलाह दी थी। इस पर टिप्पणी करते हुए सर्वोच्च अदालत ने ये कहा था कि मामला दिल्ली में होने का ये मतलब नहीं है कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाएं। सर्वोच्च अदालत ने ये भी कहा कि सिसोदिया के पास जमानत को लेकर कई विकल्प मौजूद हैं।
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि पूछताछ के दौरान सिसोदिया ने सहयोग नहीं दिया था। इस कारण गिरफ्तारी की गई है।