नई दिल्ली, 07 फरवरी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) कर्मियों की दो टीमों को डॉग स्क्वायड (dog squad) और सभी आवश्यक उपकरणों के साथ तुर्की भेजा गया है। इन टीमों को 06 फरवरी 2023 को बड़े पैमाने पर भूकंप से तबाह हुए तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ानों से तुर्की भेजा गया है।

वहीं, एनडीआरएफ की टुकड़ी का नेतृत्व कमांडेंट गुरमिंदर सिंह कर रहे हैं। साथ ही आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल भी हैं, टीमें हर तरह से सक्षम हैं। टीमें खोज एवं बचाव और व्यक्तिगत सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरणों से लैस की गयी हैं। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्यों में तुर्की के स्थानीय अधिकारियों की सहायता करेगी।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस संकट की स्थिति में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित भूकंप से निपटने के लिए तुर्की सरकार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।