सोलन, 27 मई : बदमाश खुद को जितना शातिर समझना हो, समझ लें। लेकिन जब पुलिस ठान लेती है तो बदमाशों को उनके सही ठिकाने पर पहुंचाती है। 24 मई 2021 की दोपहर 3ः30 बजे नालागढ़ उपमंडल का समूचा इलाका सहम गया था। वजह थी, बदमाशों ने पहले स्काॅर्पियो से कार को टक्कर मारी। बाहर निकलने पर एक युवक पर गोलियां दाग दी। अब बद्दी पुलिस ने वारदात के चौथे दिन ही इस सनसनीखेज वारदात को क्रैक करने का दावा किया है।

पुलिस फिलहाल वारदात के मोटिव के साथ-साथ अधिक नहीं बता रही, लेकिन सूत्रों का कहना है कि 10 से 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा एक पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस को पूरी बात को बताने में दो से दिन का वक्त ओर लग सकता है, क्योंकि एफएसएसल व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अलावा कई अन्य ऐसे पहलू हैं, जिनके तार जुड़ने के बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने की स्थिति में आ जाएगी।
बता दें कि इस वारदात को खेड़ा में पैट्रोल पंप के नजदीक अंजाम दिया गया था। हर कोई सरेआम फायरिंग से दहशत में आ गया था। वारदात में दो युवा जख्मी भी हुए हैं। मृतक युवक की पहचान सिमरन उर्फ सिम्मू के तौर पर की गई थी। पुलिस को आईजीएमसी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के फाइनल ओपिनियन का भी इंतजार है। पुलिस फिलहाल इस नतीजे पर भी नहीं पहुंची है कि कितने राऊंड फायर किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवाार को गोलीकांड में मारे गए युवक के परिजनों ने जांच को लेकर सवाल उठाए थे। एसडीएम व डीएसपी ने लोगों को शांत किया था, मगर पुलिस अपनी जांच को खामोशी से आगे बढ़ाती रही। पुलिस ने कतई भी लोगों के सामने ये दावा नहीं किया कि वारदात को लेकर क्लू मिल गए हैं। अगर पुलिस ऐसा करती तो जांच प्रभावित हो सकती थी। सूत्रों का ये भी कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सीमा पार कर गए थे। उल्लेखनीय है कि वारदात में इस्तेमाल स्काॅर्पियों को बरामद कर लिया गया था।
उधर, एमबीएम न्यूज से बातचीत में एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि फायरिंग के मामले को सुलझा लिया गया है, लेकिन तकनीकी कारणों से पूरे मामले का खुलासा करने में कुछ वक्त लगेगा। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने में भी वक्त लगेगा, अलबत्ता एसपी ने ये माना कि एक पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उनका कहना था कि पड़ोसी राज्यों में भी टीमों को सबूत जुटाने के लिए भेजा गया है।