अनिल छांगू /नूरपुर
नूरपुर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरूड़ी में 11 वर्षीय केतन की मौत के मामले में पुलिस की जांच में तेजी आ गई है। बुधवार को एसपी संतोष पटियाल ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। नूरपुर के डीएसपी की निगरानी में विशेष अन्वेषण टीम घटना की जांच करेगी। इसी बीच फोरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है। साथ ही सबूत जुटाए हैं।
उल्लेखनीय है कि एसपी ने खुद भी बीती शाम नूरपुर में पीड़ित परिवार व संबंधित व्यक्तियों से मुलाकात की थी। इसके बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के इलावा साक्ष्य मिटाने का मामला आईपीसी की धारा 304, 201 व 34 के तहत दर्ज किया था। उधर छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया है कि मासूम के सिर पर 15 घाव थे। मामले की गंभीरता इस कारण बढ़ गई है, क्योंकि स्कूल के स्टाफ ने घटना को छिपाने के लिए साक्ष्य मिटा दिए थे।
https://youtu.be/krHp–IBOn0
उधर केतन की गरीब मां इस बात पर अड़ी हुई है कि स्कूल के शिक्षकों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उनका कहना है कि केतन की खून से सनी कमीज को धुलवाने वाले शिक्षक पर कार्रवाई हो। साथ ही उस शख्स को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जिसके कहने पर वारदात में इस्तेमाल बैट को जलाया गया। इस घटना में अहम बात यह है कि 6 दिन बाद मामला दर्ज हो पाया था। इससे साफ जाहिर होता है कि शुरुआती दिनों में इस मामले को दबाने के मंसूबे कामयाब हो रहे थे, लेकिन मीडिया में मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस भी असलियत को खंगालने में लग गई है।