एमबीएम न्यूज/कुल्लू
जनपद की दो बेटियों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बहादुरी व साहस के लिए मुस्कान व सीमा का चयन हुआ है। भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा इस पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय रामनाथ कोविंद बेटियों को सम्मानित करेंगे। इससे पहले राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीधा संवाद करेंगे। बेटियों की बहादुरी भी लीक से हटकर है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में पढ़ने वाली बेटियों को कुछ मनचले परेशान करते थे। यहां तक की कई मर्तबा अश्लील हरकतें भी करते थे।
बात, 10 जुलाई 2017 की है। मनचले युवकों ने पाठशाला जा रही छात्राओं से अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इस पर दसवीं में पढ़ने वाली सीमा व 12वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान के सब्र का पैमाना टूट गया। बहादुरी का परिचय देते हुए बेटियों ने मनचलों को जमकर धुन दिया। उत्तर प्रदेश का रहने वाला संजू यादव उनके शिकंजे में आ गया। उसे थाने पहुंचाकर स्कूली छात्राओं ने दम लिया। मुस्कान अब कुल्लू महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, जबकि सीमा जमा एक की पढ़ाई कर रही है। बेटियों के साहस की वजह से अब रास्ते में छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ पर लगाम लग चुकी है। लिहाजा, बेटियां पूरे प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में प्रेरणा का स्त्रोत बन गई हैं।
सनद रहे कि इससे पहले सरकाघाट उपमंडल के रहने वाले प्रफुल्ल शर्मा को भी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हासिल हो चुका है। नन्हें बालक ने स्कूल बस में ब्रेक लगाकर अपने सहपाठियों के जीवन को बचा लिया था। सुल्तानपुर स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र सिंह का कहना है कि दसवीं व बारहवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा मनचले युवकों को थाने तक पहुंचाना बेमिसाल बहादुरी है। उनके मुताबिक बाल विकास परिषद के माध्यम से इन बेटियों के चयन की सूचना स्कूल को मिली। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले बालक-बालिकाओं को सेना प्रमुख से मिलने का भी मौका मिलता है।
क्या बोली…
खास बातचीत के दौरान मुस्कान व सीमा ने कहा कि मनचलों द्वारा स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ रोज होने लगी थी। उस दिन सब्र नहीं रहा। जमकर पिटाई कर डाली। सीमा का कहना है कि इसके बाद शरारती युवकों ने दोबारा छेड़छाड़ करने का प्रयास नहीं किया।
Latest
- AIIMS के बनने से हिमाचल को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी सुविधा
- संयुक्त निरीक्षण के बाद बहाल होगा ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग…
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट