एमबीएम न्यूज/शिमला
सरकार नशे के खिलाफ कड़े अभियान चलाने की कोशिश कर रही है। यहां तक की हिमाचल सरकार ने एनडीपीएस एक्ट में संशोधन को भी मंजूरी दी है, लेकिन प्रदेश के युवा रातोंरात अमीर बनने की चाह में नशे की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चंडीगढ़ ने कुल्लू के रहने वाले दो युवकों से 16.5 किलो मलाणा क्रीम ‘चरस’ बरामद की है। इसमें से एक युवक टूरिज्म में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख से भी अधिक हो सकती है।
चरस के साथ पकड़े गए युवक
दिल्ली के बाजार में कीमत 25 से 30 लाख के बीच आंकी जा रही है। सनद रहे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल्लू की मलाणा क्रीम की जबरदस्त डिमांड रहती है। आरोपी युवक अपनी वर्ना कार की सीट के नीचे खास तरह की पैकिंग में चरस को छिपाकर ले जा रहे थे। एनसीबी को चरस की खेप की बड़ी तस्करी की गोपनीय सूचना मिल चुकी थी, लिहाजा खुड्डा पुल पर बुधवार शाम युवकों को दबोच लिया गया। दोनों ही कुल्लू जिला के रहने वाले हैं। हालांकि एनसीबी पूछताछ के बाद ही कई नतीजों पर पहुंचेगी, लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी इस खेप को दिल्ली पहुंचाने की फिराक में थे। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मलाणा की चरस की कीमत कई मर्तबा चार लाख रुपए प्रति किलो भी मिल जाती है।
प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि कार एक आरोपी के पिता के नाम पर पंजीकृत है। यही आरोपी मोहाली के एक संस्थान से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। एनसीबी अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपियों ने चरस की इस खेप को कहां से खरीदा था ओर किसे बेचने की कोशिश की जा रही थी।
उधर एनसीबी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय से सहायक निदेशक महेंद्र जीत सिंह ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक आरोपियों ने जो कुछ खुलासे किए हैं, उनकी क्रॉस वैरिफिकेशन की जा रही है। उन्होंने कहा कि अदालत में पेश करने के बाद रिमांड मिलते ही आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। सनद रहे कि कुछ समय पहले एक हिमाचली युवती भी नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकरगिरफ्तार की गई थी।
Latest
- सिरमौर प्रेस क्लब की अनूठी पहल, “जनता के द्वार” पहुंचेंगे कलम की सिपाही
- जल शक्ति विभाग के 1571 आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, शिमला में प्रदर्शन
- कुल्लू में गश्त के दौरान मंडी के दो युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार
- #Paonta Sahib : वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बांगरण पुल, 10 टन भार क्षमता
- शिमला : कोटी क्षेत्र में 7 व जुन्गा में 9 जून को रहेगा पावर कट