एमबीएम न्यूज / पांवटा साहिब
उपमंडल की कोलर में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में पुलिस ने मृतका रीना के पिता दर्शन सिंह के अलावा रिश्ते में दादा कलीराम व नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी भी मृतका के करीबी परिवार के सदस्य ही हैं।

हालांकि पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में ही पूरी सच्चाई से पर्दा उठेगा, लेकिन बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने सुबह 4 से 5 बजे के बीच रीना का अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से कर दिया था। सनद रहे कि परिवार ने 23-24 जून की रात बेटी रीना को मौत के घाट उतार दिया था। सूत्रों ने अंतिम संस्कार के समय को लेकर रात 2 से 3 बजे के बीच की भी संभावना जताई है। पुलिस को अब इस बात का जवाब तलाश करना है कि रीना को अचेत हालत में ही चिता के हवाले कर दिया गया था या उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।
अंतिम संस्कार के बाद ही रीना की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई थी। डीएसपी प्रमोद चौहान ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि रिमांड मिलने के बाद गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी माना कि तीन को हिरासत में लिया गया है।
इस लिंक पर पढें सनसनीखेज वारदात से जुड़ी अन्य खबर https://goo.gl/fNszic
चिता पर पहरा…
रविवार को सुबह 12 से एक बजे के बीच रीना की चिता पर पहरा बिठा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो सुरक्षा कर्मियों की डयूटी लगी हुई है, क्योंकि मौके पर पहुंंचकर फोरेंसिक टीम ने सैंपल लेने हैं। जानकारों का कहना है कि अगर पता लगते ही पुलिस चिता को बुझाने की कोशिश करती तो संभवत: ज्यादा साक्ष्य मिल सकते थे। हैरान कर देने वाली बात है कि इतने संवेदनशील मामले में फोरेंसिक टीम शाम 4 बजे तक भी मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।
हर मर्डर की होती है एक वजह..
हरेक हत्या की वारदात की एक वजह होती है, जिसे तलाश करना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल होता है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में वजह को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ है। इसके मुताबिक समाज में बेइज्जती के डर से परिवार का गुस्सा सातवें आसमान पर था, क्याकें उनकी विवाहिता बेटी एक मुस्लिम युवक के साथ भाग गई थी। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। इस सवाल का जवाब भी अभी सामने आना बाकी है कि हत्या कैसे की गई।
अगर सुसाइड तो…
एक तर्क यह भी दिया जा रहा है कि मायके पहुंचते ही परिवार की रीना से तकरार शुरू हो गई। इस पर रीना ने आत्महत्या कर ली होगी। अगर यह बात साबित होती है कि रीना ने आत्महत्या की थी, जिसके शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया तो परिवार को आईपीसी की धारा-306 के तहत कार्रवाई झेलनी होगी, जो आत्महत्या के लिए उकसाने की होती है। यह सेक्शन भी काफी कठोर है।