एमबीएम न्यूज़ / शिमला
हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ रहा है। राजधानी शिमला स्थित सूबे के एकमात्र साइबर थाने में इस साल अब तक साढ़े पांच माह में लगभग 333 शिकायतें आ चुकी हैं। आरोपी अलग-अलग साइबर माध्यमों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। बैंक अकाऊंट को अपग्रेड करने और एटीएम व डेबिट कार्ड की अवधि खत्म होने के नाम पर जानकारी हासिल कर सबसे ज्यादा ठगी की जा रही है। दरअसल साइबर क्राइम करने वाले खुद को बैंक कर्मचारी बताते हैं और लोगों से उनके अकाऊंट और एटीएम कार्ड की जानकारी मांगते हैं। जानकारी हासिल कर ठग ओ.टी.पी. नंबर हासिल कर अकाऊंट से पैसे निकाल लेते हैं।

ठगी का शिकार होने वालों को मोबाइल फोन पर मैसेज आने या बैंक में पासबुक की एंट्री करवाने के बाद पता चलता है। पुलिस आंकड़े बताते हैं कि 333 शिकायतों में से 245 शिकायतें डेबिट व क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से संबंधित हैं। जबकि 88 शिकायतें सोशल नेटवर्किंग से संबंधित अपराध से जुड़ी हुई हैं। हालांकि साइबर थाना के अधिकारियों का दावा है कि सभी शिकायतों को पेशेवर तरीके से निपटाया गया है और शीघ्र कार्रवाई शुरू की गई थी।
साइबर क्राइम के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर कहते हैं कि उक्त मामलों में साइबर अपराध के शिकार हुए पीडि़तों को पांच लाख रूपये वापिस करवा दिया गया है। उनका कहना है कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों से निपटने के अलावा, सरकार के हैकिंग जैसे गंभीर साइबर क्राइम मामलों की भी साइबर थाना पुलिस जांच करती है। इसके अलावा साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं।