शिमला (एमबीएम न्यूज़) : राजधानी शिमला के एक नामी एपीजी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में संलिप्त 4 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी इसी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और इन्हें आज शिमला से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी एपीजी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्र हैं। इनमें 3 आरोपी भुटान और एक आरोपी हिमाचल के चंबा का रहने वाला है।
छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार छात्र
पीडि़त छात्र मुन्ना पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उसकी हालत इतनी गंभीर बनी हुई है कि पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। आर्किटैक्ट थर्ड ईयर का यह छात्र अरूणाचल प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 22 वर्षीय लक्की दोरजे, 25 वर्षीय किन जोग थिनले, 21 वर्षीय फांशो चोपल तथा 26 वर्षीय सोनू उर्फ ताशी शामिल हैं। इनमें सोनू चंबा का रहने वाला है और 3 अन्य भुटान के निवासी हैं। भुटान के तीन आरोपी छात्र चतुर्थ वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटैक्ट की पढ़ाई कर रहे हैं जबकि चंबा का रहने वाला सोनू एमटैक प्रथम वर्ष का छात्र है।
मामले के अनुसार 26 नवंबर की रात डिनर के बाद आरोपियों ने इसी संस्थान में आर्किटैक्ट तृतीय वर्ष के छात्र मुन्ना निजि की बुरी तरह धुनाई की थी। इस दौरान आरोपियों ने हथियार का भी इस्तेमाल किया था और इससे पीडि़त के सिर पर भी वार किया था। पिटाई में बुरी तरह घायल हुए छात्र को उपचार के लिए पीजीआई रैफर करना पड़ा था।
इस सदंर्भ में छोटा शिमला थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 307, 341, 147, 149 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
चूंकि पीडि़त छात्र उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखता है। इसी कारण मामला हाई प्रोफाइल भी बनता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर पूर्वी क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी मामले में दखल दी है।