शिमला (एमबीएम न्यूज़) : पुलिस ने लैफिटनेंट कर्नल की बेटी के साथ रेप के आरोपी कर्नल को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को पुनः
स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे दूसरी बार तीन दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। अब उसे 27 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

आरोपी कर्नल शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड में तैनात था। सदर थाना पुलिस ने उसे 22 नवंबर को शिमला से गिरफ्तार किया था। अगले दिन उसे अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया था। इस तरह आरोपी को आज फिर से रिमांड पर भेजने का फैसला अदालत ने सुनाया है।
कर्नल पर अपने सहयोगी की 21 वर्षीय पुत्री के साथ रेप करने का आरोप है। पीडि़ता ने सदर थाने में इसकी शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीडि़ता को मॉडल बनाने का झांसा देते हुए अपने घर बुलाया और कुकृत्य को अंजाम दिया।