हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है, जहां पिता और भाई ही दो साल तक एक नाबालिग
की अस्मत से खिलवाड़ करते रहे। मामला हमीरपुर जिले की नादौन कस्बे का है जहां बाप-बेटा 2 साल से मासूम को डरा धमकाकर दुराचार करते आ रहे थे।

पिता और भाई की हवस का खिलौना बनी नाबालिग लड़की समाज के डर व लोकलाज की परवाह में शोषण सहती रही, लेकिन एक दिन उसने हिम्मत करते हुए बाप और भाई के कारनामों का खुलासा मां से कर दिया। पीडिता की मां को जब बेटी के साथ उसके पति और बेटे इस की गई करतूत का पता चला तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने नादौन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
रेणु शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दुराचार का शिकार बनी बेटी का मेडीकल करवाया और बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उनको हिरासत में लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।