नाहन (शैलेंद्र कालरा): देखिए, इसे कहते हैं भाग्य। 18 साल पहले भाजपा का हिमाचल विकास कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो उस समय शिमला संसदीय क्षेत्र में हिमाचल विकास कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी आए थे।

सनद रहे कि बड़ा चौक बाजार का चबूतरा देश के कई राजनीतिज्ञों के संबोधन का गवाह बना है, जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी शामिल है। बड़ा चौक बाजार में संबोधन के बाद नरेंद्र मोदी सीधे ही कालाअंब के एक निजी होटल चले गए थे, जहां गुज्जर समाज ने पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के नेतृत्व में मोदी का जोरदार स्वागत किया था। इन्हीं 18 सालों में मोदी ने लंबे समय तक गुजरात में बतौर मुख्यमंत्री बागडोर संभाली।

2014 के लोकसभा चुनाव में तो मोदी ने धमाल ही मचाकर रख दिया, जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई। मोदी ने हाल ही में शिमला की रैली में भी राज्य की यादों को ताजा किया था। बहरहाल यह भाग्य भी है कि 18 साल बाद जब नाहन विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं तो शक्तिशाली प्रधानमंत्री के तौर पर। फर्क केवल इतना है कि अब प्रधानमंत्री हैं। साथ ही बड़ा चौक बाजार का चबूतरा मंच नहीं है। शानो शौकत भी अलग है।
सनद रहे कि जब मोदी 1999 के चुनाव में नाहन आए थे तब हेलीकॉप्टर भी रात भर यहीं रहा था, क्योंकि खुद चंडीगढ़ तक सडक़ मार्ग से निकल गए थे।