श्री रेणुका जी (एमबीएम न्यूज): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महज 15 से 20 मिनट ही जनसभा को संबोधित किया। क्षेत्र के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने इलाके की सडक़ों का ही विकास नहीं कर पाया, वो समूचे प्रदेश के विकास की बात कैसे कह सकता है।

यूपी के सीएम ने कहा कि जनसभा स्थल से 30 किलोमीटर दूर उनका हैलीकॉप्टर उतारा गया। इससे काफी समय जाया जा गया। उन्होंने कहा कि वह इस बात को देखकर हैरान रह गए कि लोक निर्माण विभाग के सीपीएस रहे विनय कुमार के अपने गृह क्षेत्र में ही सडक़ों का यह हाल है। उन्होंने कहा कि सडक़ इतनी संकीर्ण है कि अगर आमने-सामने से आ रही गाडिय़ों को पास न मिले तो घंटों जाम लग जाए।

राज्य की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है। योगी ने कहा कि केंद्र सरकार कई योजनाएं प्रदेश को देना चाहती है, लेकिन हिमाचल की सरकार डीपीआर बनाने के अलावा सर्वे में कोताही बरतती है। योगी ने भाजपा प्रत्याशी बलबीर चौहान के हक में वोट भी मांगे। गौरतलब है कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बगावत का सामना भी करना पड़ रहा है।
यहां पूर्व विधायक हिरदा राम भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली में प्राचीन मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना भी की।