शिमला (एमबीएम न्यूज): अब तक सीबीआई बहुचर्चित गुडिय़ा रेप व मर्डर केस की पहेली सुलझा भी नहीं पाई है, इसी बीच कोटखाई इलाके में ही इस तरह की वारदात की पुनरावृति करने की कोशिश हुई है। लेकिन इस बार स्कूली शिक्षकों की बदौलत खाकी को सफलता मिल गई।

दरअसल शाम साढ़े तीन बजे के आसपास स्कूल की छुट्टी हुई। इसी दौरान तीन युवकों ने स्कूली छात्रा को ऑल्टो के-10 में बिठा लिया। स्कूल के शिक्षकों ने इसे देख लिया। कई शिक्षक युवकों की कार का पीछा करने लगे। इसी दौरान पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। कुछ ही दूरी पर युवकों को गाड़ी समेत दबोच लिया गया। स्कूली छात्रा को रेस्क्यू किया गया।
पूरी पड़ताल के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीन युवकों सौरव ठाकुर, साहिल पांटा व शिवम वशिष्ट को आईपीसी की धारा-363 व 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक छानबीन में पीडि़ता ने युवकों पर अश्लील हरकतेें करने का आरोप नहीं लगाया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पीडि़ता समेत आरोपियों के फेसबुक अकाउंट को भी खंगाल सकती है।
एसपी सौम्या सांबशिवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षकों की बदौलत पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।