शिमला, 15 अगस्त : राजधानी शिमला के लालपानी इलाके में मंगलवार शाम भूस्खलन की घटना में आधा दर्जन मकान धराशायी हो गए। इन मकानों का मलबा गिरने से स्लाटर हाउस भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस भयानक हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीमों ने दो शव बरामद किए हैं। ये शव भूस्खलन की चपेट में आये स्लाटर हाउस के पास मलबे से निकाले गए हैं।

दोनों शव पुरुषों के हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है। एक शव का सिर धड़ से अलग मिला है। कुछ लोगों के स्लाटर हाउस में अभी भी फंसे होने की आशंका है। घरों के धंसने की आशंका से इन्हें हादसे से पहले ही खाली करवा दिया गया था, अन्यथा हादसा और भयावह हो सकता था।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
एसपी शिमला संजीव गांधी ने भूस्खलन की घटना में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है।
घटनास्थल पर राहत व बचाव कर्मी जुटे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भूस्खलन की घटना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।