हमीरपुर, 15 फरवरी : नादौन से हमीरपुर जा रही एक कार हमीरपुर से कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर पुली से जा टकराई। इस घटना में एक महिला चालक घायल हो गई। जानकारी के अनुसार गाड़ी नादौन से हमीरपुर की तरफ जा रही थी कि अचानक सामने से बस आ गई महिला चालक घबरा गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पुली से टकरा गई।

इस घटना में महिला चालक सुरक्षित है, लेकिन चोटें लगी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के बयान कलमबंद भी कर लिए हैं।