हमीरपुर : सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे हमीरपुर मार्ग पर शिक्षकों की गाड़ी की वॉल्वो बस से टक्कर हो गई। घटना सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे हमीरपुर मार्ग पर नहोली पुल के नजदीक हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए गाड़ी में सवार घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर पहुंचाया, जहां उन्हें प्रथम उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना में शिकार हुई वॉल्वो बस भी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया है।