चंबा: पठानकोट हाइवे पर परेल के पास एक कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति को चोटें आई है। व्यक्ति की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र जिया लाल निवासी परेल डाकघर सुल्तानपुर के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति शाम के समय गुप्ता जनरल स्टोर के पास खड़ा था ठीक उसी समय एक सफेद रंग की कार जो चंबा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी। तेज रफ़्तार से आ रही गाडी ने कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी और वहां से भाग गया।घायल कृष्ण कुमार को जिला अस्पताल चम्बा ले जाया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 279, 337 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना सदर चम्बा में मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच जारी है।