सोलन: कालका-शिमला फोरलेन का निर्माण जोखिमपूर्ण है। मंगलवार दोपहर रबौण-कुम्हारहट्टी के समीप पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हो गया। इस दौरान इसकी चपेट में पोकलेन मशीन आ गई।
हादसे में मशीन के भीतर फंसे चालक संदीप को शीशे तोड़कर रेस्क्यू किया गया। जानकारों के मुताबिक मलबा गिरने से हाईवे के ऊपरली तरह बहुमंजिला भवनों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। घायल चालक को रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।