बिलासपुर : राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 3 लोगों को घायल बताया जा रहा है। यह सब चंडीगढ़ से मण्डी जा रहे थे। घटना शाम 6 बजे के आसपास जामली से एक किलोमीटर आगे हुई हैं। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सुबह से मौसम खराब होने के कारण हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही थी।