एमबीएम न्यूज/नाहन
श्री रेणुका जी से नाहन जा रही निजी बस मीनू कोच जलाल पुल से नीचे नदी में गिर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बेहद दर्दनाक हादसे में अब तक पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की खबर आ रही है। इसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसा करीब एक घंटे पहले का बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक पांच यात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं।
चूंकि अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में अब भी चहल कदमी है, लिहाजा इस बस में 40 से अधिक व्यक्तियों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है। ददाहू अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। यह भी खबर आ रही है कि मीनू कोच की ही दूसरी बस में घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। नाहन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी अलर्ट पर है। एक घंटे से भी कम समय में घायलों को निकाल कर ददाहू व नाहन भेज दिया गया है।
इन लिंक पर भी पढ़ें https://goo.gl/xyhUsD

हादसे को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट होने में समय लगेगा। जानकारी के मुताबिक बस पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। हादसे का कारण तेज रफतार माना जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए बने रहें एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ।
इन लिंक पर भी पढ़ें https://goo.gl/etTvBL
https://youtu.be/pnjr0leN-XQ