नाहन (एमबीएम न्यूज़ ): थाना श्रीरेणुकाजी के तहत मंगलवार को दुर्घटना के दो मामले दर्ज हुए। इन दोनों दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हुए।
पहली दुर्घटना भवाई ब्लीच मार्ग पर हुनाड के पास पिकअप दुर्घटना की हुई जिसमें पिकअप रेत से भरे ट्रेक्टर से टकरा गई।

टकराने के बाद पिकअप खाई में गिरी जबकि चालक दूनी चंद को छलांग लगते वक्त चोटें आई। थाना रेनुकाजी से मिली जानकारी अनुसार दूसरा मामले में ददाहु पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें बाग हाबड़ा के राजेश ओर चुली का यशपाल घायल हुए।
जिन्हें सिविल अस्पताल ददाहु लाया गया जबकि एक घायल राजेश को नाहन रेफर किया गया। आईओ एएसआई रघुवीर ठाकुर ने बताया कि मामला रजिस्टर कर लिया गया है