बिलासपुर, 6 अप्रैल: खाकी नशे के सौदागरों को असल जगह पहुंचाने की जद्दोजहद में है। टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी गोकुुल चंद्र कार्तिकेयन (IPS officer Gokul Chandra Karthikeyan) बतौर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। छोटे से जिला में एक माह के भीतर एनडीपीएस (NDPS) के 36 मामलों में 57 सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने नाइजीरियन (nigerian) मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया है। देश की राजधानी में दबिश देकर विदेशी नशा तस्कर को काबू किया गया है। आरोपी की पहचान नाइजीरिया के अल्यास मार्टिनी के तौर पर की गई है। दरअसल, पुलिस ने 16 मार्च को एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया था। इसी में पुलिस बैकवर्ड लिंक के तहत नाइजीरियन तक पहुंची।
एनडीपीएस के खिलाफ पुलिस की मुहिम में खाकी ने 13 मार्च को स्वारघाट में 148 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। 27 मार्च को 4 किलो 93 ग्राम चरस बरामद की गई थी। मार्च के महीने की बात की जाए तो बिलासपुर पुलिस ने 9 किलो 37 ग्राम चरस, 342.15 ग्राम चिट्टा, 1.71 ग्राम स्मैक, 108.39 ग्राम अफीम व 276 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस अधिकारी हमीरपुर में भी बतौर एसपी सेवाएं दे चुके हैं। राज्य में चिट्टे की तस्करी सबसे बड़ी चिंता का सबब बनी हुई है। दर्जनों मामलों में ये साबित हो चुका है कि नाइजीरियन मूल के तस्कर ही सप्लाई चेन का सूत्रधार होते हैं। लेकिन दिल्ली में इनके ठिकानों पर घुसकर कार्रवाई टेढ़ी खीर होती है।
आपको बता दें कि डाॅ. कार्तिकेयन की पत्नी साक्षी वर्मा भी कुल्लू में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।