ऊना, 4 अप्रैल : जिला के एक गांव की 27 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि इन्हीं संबंधों के चलते उसकी एक बेटी भी है, जो करीब 2 महीने की होने वाली है।

युवती ने कहा कि पहले भी वह इस घटना को लेकर पुलिस के पास शिकायत कर चुकी है, लेकिन वह हर बार पुलिस को भी चकमा देने में सफल रहता है। वहीं अब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि युवक ने बिना उससे शादी किए 5 मई 2021 से जबरन उसे अपने पास रखा है। जबकि इस दौरान उसने कई बार इस युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। पीडि़ता ने बताया कि उसकी एक बेटी भी है, जो करीब दो माह की होने वाली है, लेकिन इतना होने के बावजूद आरोपी उसके साथ शादी नहीं कर रहा।
पीडि़ता ने यह भी कहा कि आरोपी हर बार उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करवाता रहता है। जबकि आरोपी के परिजन भी उसके साथ पूरे मामले में मिले हुए हैं।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ना तो उसे किसी प्रकार का खर्चा देता है ना ही तीन-चार माह से उसे कोई राशन ला कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि गांव के सब लोग जब कि वक्त सो जाते हैं तो आरोपी और उसके परिजन आकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।