सोलन, 12 फरवरी : परवाणु थाना के अंतर्गत पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हांसिल की है। 27 जुलाई 2000 को इन्द्रजीत उर्फ पप्पल (49) पुत्र छोटन सिहं निवासी गांव छछरोली जिला मुजफर नगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 328, 506 के तहत मामला दर्ज़ हुआ था। 26 मार्च 2011 को उसे उद्दघोषित अपराधी घोषित किया गया था।