हमीरपुर : जिला के साथ लगते एक कस्बे में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़िता के माता-पिता ने महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि एक युवक जो कस्बे में दुकान करता है, उसने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की है।
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उप अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है।